22 जनवरी को भगवान राम की अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे रैणी नगरी भी बनेगी अयोध्या
राम भक्तो मे देखा जा रहा है भारी उत्साह
रैणी प्रशासन भी दे रहा है इसमे खूब सहयोग
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर सोमवार 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे राम भक्तो द्वारा रैणी कस्बे मे जोरदार जोरदार कार्यक्रम रखे जायेगे।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि करीब 500 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद श्री रामचन्द भगवान का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार है और आगामी 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना मुहूर्त का कार्यक्रम होने जा रहा है ,
इसी उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष में हर्ष उल्लास का माहौल के अनुसार रैणी के सभी राम भक्तों ने , रैणी की सभी आध्यात्मिक संस्थायो ने , RSS संघ के विचारकों ने , विश्व हिंदू परिषद ने,सभी स्कूल परिवार ने , सभी सामाजिक संस्थाओं ने , रैणी के सभी लोगो ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना मुहूर्त वाले दिन 22 जनवरी 2024 , सोमवार समय प्रातः 9:15 बजे , स्थान:- शुभारंभ पूजन , सीताराम जी मंदिर मैन बस स्टैंड रैणी
आगमन :- प्याऊ वाले हनुमान जी मंदिर रैणी तहसील रैणी
समापन व प्रसाद :- प्याऊ वाले हनुमान जी मंदिर रैणी , तहसील रैणी मे धूमधाम से दिवाली मनाएंगे
जिसके अंतर्गत राम भक्तो ने विभिन्न कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार से रखा गया है .
1. भव्य शोभायात्रा
2.कलश यात्रा
3. भगवान राम की झांकियां
4.शानदार आतिश बाजी ,
5. यादगार पुष्प वर्षा
6. ढप वादन, पूंगी वादन , शंख वादन
7. सत्संग, भजन कीर्तन
राम भक्तो ने मिडिया के माध्यम से भी सभी धार्मिक लोगो से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर एवं तन, मन ,धन और पूरे समर्पण भाव से उपरोक्त राम मंदिर महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाए।
निवेदक
रैणी के सभी राम भक्त,श्याम भक्त ,सभी आध्यात्मिक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता।
इधर रैणी प्रशासन ने भी मिडिया को बताया है कि प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम मे रामभक्तो को पूरा सहयोग दिया जायेगा।