अयोध्या में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवामह हुआ महुवा निकाली विशाल 100 00 कलशो की शोभायात्रा
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 20 जनवरी 22जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महुवा शहर मे आज शुक्रवार 20 जनवरी को ऐतिहासिक 10000 कलश व शौभायात्रा की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में श्री रामोत्सव सेवा समिति व बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद गोपुत्र सेना श्याम भक्त मंडल नगरपालिका महुवा सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़ी हजारों महिला पुरुषों ने जय श्री राम के नारों से सयुंक्त रूप से विशाल कलश यात्रा निकाली
यह जानकारी यहां की श्री राम सेवा समितिके अनुसार कलश व शौभायात्रा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हम सबके आराध्य देव भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में महुवा में आज दिनांक 20जनवरी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा महुआ में चारों ओर घर ~ घर भगवा ध्वज लहराएंगे एवं साथ ही पूरे महुवा नगर पालिका क्षेत्र में भगवान राम के जन्मोत्सव के पोस्टर , झल्लरो स्वागत गेट ,लाइट से नगर पालिका के मुख्य बाजार सहित संपूर्ण महुआ कस्बे के साथ आसपास के क्षेत्र को रंगारंग सजाया गया साथ ही लगभग 11000 महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई यात्रा के साथ में भव्य सुंदर संजीव झांकियां भी निकाली गई बाजार सहित यात्रा मार्ग में अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह फूलों की बरसात की गई पूरे महुवा नगर पालिका क्षेत्र को भगवा रंग से रंग नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे शहर को रंग दिया गया है महुवा में कलश यात्रा के लिए प्रमुख रूप से चार स्थान रखे गए थे पहली महिला कलश यात्रा .माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर श्री कृष्ण गोपाल गौशाला किले के पास दूसरी. प्रेम रेजिडेंसी भरतपुर रोड महुवा तीसरी जीबी स्कूल मंडावर रोड महुवा चौथी . राधा रानी मैरिज होम जयपुर रोडमहुवा से डीजे की धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के नारों महिलाएं गीत गाते हुए सभी कलश यात्राओं का मिलन आदर्श विद्या मंदिर श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुआ पर होते हुए कलश यात्रा मुख्य बाजार गणेश चौक सराफा बाजार सब्जी मंडी होते हुए कलश यात्रा का समापन प्रेम रेजिडेंसी महुवा में हुआ जहां एक विशाल सभा आयोजित की गई जिसमें विभाग प्रचारक मुकेश जी परमानंद जी महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान सहित साधु संतों का जय श्री राम के नारों के उद्घोष के साथ राम मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए 22 जनवरी को प्रत्येक घर में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को मनाते हुए दीपावली जैसा मनाने का आवाहन किया वही प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान सैकड़ो गणमान्य नागरिकों सहित महिला एवं पुरुष इस कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान भामाशाह सतीश टूडीयाना द्वारा प्रसादी का वितरण कराया गया
वहीं आगामी 22 तारीख को कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान के निर्देश पर महुवा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा अपनी पूरी टीम के साथ शहर के सभी मन्दिरो की साज सजावट, शहर की साफ सफाई व रोशनी तथा बजारों से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने के काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।
इस कार्यक्रममें विभाग प्रचारक मुकेश जी द्वारा सभी शहर वासियों से अपील की इस शुभ अवसर पर सभी अपने अपने घरों पर दीपक जलाएं तथा श्री राम जन्मभूमि मन्दिर मे शुभ की प्रतिष्ठा के लिए मगल ध्वनि का आयोजन करें।
शहर के सार्वजनिक स्थानों पर रगोली सजाई जाएगी