श्री अग्रवाल सभा संस्थान, खैरथल के नरेश गर्ग नए अध्यक्ष निर्वाचित
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
श्री अग्रवाल सभा संस्थान, खैरथल के सचिव प्रमोद सिंघानिया ने बताया की आज 21 जनवरी रविवार को श्री अग्रवाल भवन में अग्रवाल समाज की जनरल सभा का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कार्यकाल समाप्त होने पर नए अध्यक्ष के निर्वाचन पर चर्चा की गई जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष ने अपने भाषण में समाज के सभी लोगों को का 22 जनवरी को अग्रवाल भवन में होने वाले सुंदरकांड के पाठ में आमंत्रित किया।
कल 22 जनवरी को अग्रवाल भवन में में सायं 3 बजे से श्री सुंदरकांड के पाठ किए जायेंगे और सायंकालीन आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा।
सभा की शुरुवात अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पिछले दो सालों के दौरान किए गए कार्यकलापों का वर्णन किया गया। जिस पर पूरे समाज ने ताली बजाकर समर्थन किया और समस्त कार्यों की सराहना की इसके उपरांत सभा के सचिव प्रमोद सिंघानिया ने गत दो वर्षों का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसमे सिंघानिया ने बताया की पिछले दो सालों में भवन में बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य कार्य गए जिनकी वजह से भवन की आमदनी में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है और समाज द्वारा 40 वर्षों से चलाए जा रहे सदावर्त जिसमे सुबह निशुल्क खाना प्रदान किया जाता है, वह निरंतर कुशलतापूर्वत चलाया जा रहा है उसमे सम्मान के लोगों ने अपने योगदान दिए।
इन सबके बाद पूरे समाज के द्वारा सर्वसम्मति से नरेश गर्ग टोडरपुर वाले को समाज ने नया अध्यक्ष नियुक्त किया है जिनका कार्यकाल आगामी दो वर्षों का रहेगा।
इस मीटिंग में अग्रवाल समाज खैरथल के लगभग सभी लोग शामिल थे जिनमे जयप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद सिंघानिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूरणचंद गर्ग, ओमप्रकाश मंगल, अशोक सिंघानिया, दामोदरप्रसाद गोयल, डा शैलेंद्र अग्रवाल, पुष्करराज गोयल, मुंडावर के प्रधान महेश अग्रवाल, महेश गर्ग, काकू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील बिंदल, नवीन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, दिनेश गर्ग, अनिल अग्रवाल, मनोज गर्ग, योगेश गर्ग, सुरेश गोयल, महावीर गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, अशोक बंसल, घनश्याम गोयल, सुरेश गोयल, लालचंद गोयल, तेजराम गोयल, जयसिंह गोयल, श्रीचंद गर्ग, रमेश अग्रवाल, विनय गर्ग, सतीश अग्रवाल, सुभाष गोयल आदि समाज समस्त लोग शामिल थे। समाज के सभी लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गर्ग का माला पहनाकर अभिनंदन किया और आगामी दो वर्ष समाज की सेवा करने का आशीर्वाद दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गर्ग ने अपने प्रारंभिक उद्घोषणा में बताया की मैं पूरे समाज को साथ लेकर और पूरे समाज की सहमति से विकास के और सामाजिक कार्य करवाऊंगा।