इंद्रपुरा में महिलाओं ने लगाई मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां :उदयपुरवाटी गूढा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर में हुआ कार्यक्रम
25 जनवरी को निकलेगी ऐतिहासिक चुनरी यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती इंद्रपुरा गांव में उदयपुरवाटी गुढ़ागौड़जी रोड पर स्थित गायत्री मंदिर में सैकड़ो महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l उदयपुरवाटी चुनरी यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाने वाली ऐतिहासिक चुनरी यात्रा में शेखावाटी के अलावा देश-विदेश से भी श्रद्धालु आकर भाग लेंगे l चुनरियों के बूटी लगाने का काम करीब करीब पूरा हो चुका है अब आगे सभी चुनरियों की सिलाई की जाएगी उसके बाद में सभी चुनरियों का रोल तैयार किया जाएगा l मूलचंद सैनी के अनुसार 24 जनवरी को उदयपुरवाटी गणपति मैरिज गार्डन में विशाल कीर्तन, माता का मंगल पाठ एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा l अगले दिन 25 जनवरी को उदयपुरवाटी गणपति मैरिज गार्डन से ऐतिहासिक चुनर यात्रा शाकंभरी सकराय धाम के लिए रवाना होगी l जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु नाचते गाते मैया के दरबार में पहुंचेंगे एवं वहां पर चुनरी को मां के दरबार में अर्पित करेंगे l इस दौरान लक्ष्मी देवी, मंजू देवी , सुमन देवी, ममता देवी ,शारदा देवी ,लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, गीत देवी ,सुनीता देवी, चेतना, गरिमा, कीर्ति ,यशस्वी, लाडू सहित सैकड़ो में महिलाएं मौजूद रही l