आदिवासी मीणा छात्रावास सीकर में मीणा समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
समाज की दशा तथा दिशा का चिंतन -समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर समाज के वक्ताओं का फोक्स
सीकर (सुमेर सिंह राव)
शहर के पालवास स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास सीकर में रविवार को राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वीरेंद्र मीणा ने की मुख्य अतिथि आदिवासी श्री मीन सेना के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं संरक्षक शिवलाल मीणा विशिष्ट अतिथियों में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का भी आयोजन किया गया ।
महामंत्री प्यारेलाल मीणा ने बताया कि छात्रावास संचालन हेतु नई ऊर्जा लाने के लिए दहेज प्रथा बंद करना,मृत्यु भोज त्यागना, बालिका शिक्षा पर जोर आदि समाज उत्थान के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये । सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि समाज के हित में हम सभी को भरपूर सहयोग करना चाहिए कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो पर वह समाज से बड़ा नहीं है । उन्होंने प्रदेश में चल रहे मीणा मीना विवाद,मीणा रेजीमेंट बनाने,समाज के छात्रावास बनाने तथा अन्य समाज की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सरकार तक पहुंचाने के लिए सीकर के मीणा समाज से सहयोग करने की अपील की । वीरेंद्र मीणा और प्यारेलाल मीणा तथा राजेश मीणा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर खंडेला तहसील अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मीणा,श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष रामेश्वर लाल,धोद तहसील अध्यक्ष भोलाराम मीना, दातारामगढ़ तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल मीणा,फतेहपुर तहसील अध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा,सीकर तहसील अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मीणा, नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष पूरणमल मीणा,नैछवा सागरमल मीना,मदन मीणा,ताराचंद मीणा,उमराव मीणा छात्रावास अध्यक्ष राजेश मीणा,कैलाश मीणा सहित कई लोग में विचार व्यक्त किये