मीणा-मीना विवाद के स्थायी समाधान की मांग को लेकर मीणा समाज ने निकाली रैली, अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दिया ज्ञापन, राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा भी हुए शामिल
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) प्रदेश में लंबे समय से मीणा-मीना विवाद के स्थायी समाधान की मांग को लेकर राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ो की संख्या में मीणा समाज रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, उसके बाद सर्किट हाउस में शिष्टमंडल ने अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष रफीक खान को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि प्रदेश में अनावश्यक ही मीणा-मीना विवाद के पनपाने के चलते समाज के हजारों बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया हैं। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार पानी और पाणी मैं कोई फर्क नहीं है वैसे ही मीणा मीना में कोई फर्क नहीं है जबकि सरकार इस विवाद को बढ़ावा दे रही है उन्होंने कहा की इस विवाद को जल्द से जल्द निपटाया जाए वरना समाज के लोग सड़कों पर आएंगे जिला संयोजक शिवलाल मीणा ने कहा कि सरकारें जानबूझकर इस विवाद को खत्म नही कर रही हैं, इसका खामियाजा समाज के बच्चों को सरकारी नोकरी से वंचित होकर चुकाना पड़ रहा हैं।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश में आम बोलचाल में पानी को पाणी कहा जाता हैं वैसे ही मीणा व मीना हैं। मूलतः दोनों एक ही है और प्रदेश की अनुसूचित जनजाति वर्ग का अंग हैं। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों समाजबंधु रैली के रूप में रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक गए। इसके बाद समाज का शिष्टमंडल ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष रफीक खान व प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। खान ने मीणा समाज के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री तक मांग पत्र को सौंपकर स्थाई समाधान की प्रयास करेंगे। यहां शिष्टमंडल ने बताया कि हाल ही यूपीएससी समेत अन्य भर्ती एजेंसियों में मीणा-मीना विवाद को तूल देकर मीणा अभ्यर्थियों को परेशान करके नोकरी से बाहर करने की योजना बना रहे हैं जिसको समाज बर्दाश्त नही करेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री प्यारेलाल मीणा, विधि सलाहकार एडवोकेट राजेन्द्र मीणा, रिटायर्ड आईआरएस आर.सी.मीणा, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश मीणा, गोपाल मीणा, श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, झाबरसिंह होल्याकाबास, सीकर तहसील अध्यक्ष सुरेश मीणा, दांतारामगढ़ अध्यक्ष गिरधारीलाल मीणा, श्रीमाधोपुर तहसील युवा अध्यक्ष मनीष मीणा, चंद्रशेखर मीणा, नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष पूरन मीणा, हरिराम मीणा समेत जिलेभर की तहसीलों के सैकड़ों मीणा समाजबंधु मौजूद थे।