विश्व बालिका दिवस पर दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का किया सम्मान
सीकर,राजस्थान
दातारामगढ़ तहसील के राजस्व गांव सुरेरा में आज बस स्टैंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में कोविड़ -19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विश्व बालिका दिवस पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाली को मोमेंटो देकर , पगड़ी पहनाकर कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया। नव निर्वाचित सरपंच भगवती देवी ने बालिकाओं को साफा पहनाकर कर सवागत किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समाज सेवी राकेश वर्मा ने विश्व बालिका दिवस पर यह सम्मान समारोह आयोजित कर पूजा,सुमन, कशिश शर्मा,संगीता, मोनिका,मीनू,खुशी,दीपू शेखावत, पायल,पुनम , को समानित किया।इस अवसर पर नोबल शिक्षण संस्थान के निदेशक धर्मेन्द्र विद्यार्थी छात्राओं को मार्गदर्शन किया।
यूरो कॉन्वेंट के निदेशक कमलेश शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर प्रेरित किया। सरपंच प्रतिनिधि सावरमल बुल्डल ने छात्राओं को मिठाई के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर दिनेश गूल्या, भंवर फिल्डोलिया, मोती मील, तिलोका राम नेहरा , गुमाना राम कुड़ी महादेव सिंह रुलानिया, सोहन लाल कुड़ी, छीतर मल गुल्या,गोविंद फिल्डॉलिया उपस्थित रहे ।
- एन आर मनोहर