तखतगढ़ में राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली ऐतिहासिक कलश यात्रा, बनी आकर्षण का केंद्र
तखतगढ ( बरकत खा)
तखतगढ़ पालिका क्षेत्र में 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में हो रही विशालतम रामलीला मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से एक दिन पूर्व रविवार को नगर के समस्त सनातन धर्म प्रेमियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है रविवार सुबह नगर के प्राचीन मंदिर श्रीं कुदेश्र्वर महादेव मंदिर परिसर से करीब 500 सौ बालिकाएं व महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर केसरिया साफा पहनें हजारों की तादात रामभक्तो के विशाल कारवे के साथ नगर पालिका ईओ नीलकमल सिंह राणावत, पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा सहित संयुक्त नगर पालिका प्रशासन एवं शाही रथ में विराजमान संतों के सानिध्य में भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं शिव पार्वती और वानर सेवा की झांकियां के साथ 11:30 बजे नासिक ढोल नगाड़ों की गुंजायमान एवं डीजे साउंड की धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के नारों के गूंज आसमान के बीच ऐतिहासिक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा डाक गली होते हुए मुख्य बाजार से महाराणा प्रताप चौक पुलिस थाना होते हुए 146 नेहरू रोड , नाग चौंक होते हुए ठाकुरजी मंदिर मंदिर , हज़रत इस्माईल सा वली की दरगाह महादेव मंदिर परिसर सम्पन्न हुई । कलश यात्रा का जगह-जगह पर दुकानदारों ग्रामीणों ने फुलों की बारिश की हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से स्वागत किया