रसोई गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलसा युवक जयपुर रैफर घायल के एक पैर और एक हाथ के उड़े परखच्चे
किशनगढ़बास ,राजस्थान
अलवर जिले सटे खैरथल जिले के किशनगढ़बास नगरपालिका क्षेत्र के ग्राम बासकृपाल नगर स्थित जाटव मौहल्ले में बीति रात्रि अज्ञात कारणों के चलते गैस सिलेण्डर फट जाने से धर में सो रहे चालीस वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अलवर ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गम्भीर व नाजुक होेने के कारण उसे चिकित्सकों नें जयपुर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बासकृपाल नगर में युवक सुरेश घर में दरवाजा बन्द करके सो रहा था तथा उसकी वृद्ध मां दूसरे कमरे में सो रही थी।
रात्रि में रसोई गैस सिलेण्डर के फटने से अचानक बहुत तेजी से धमाका हुआ जिससे घर में सो रहे सुरेश कुमार जाटव का एक तरफ का हाथ व एक पांव उड़ गया। सिलेण्डर के फटने से हुए तेज धमाके के कारण घर मे रखा सामान व बेड आदि के परखच्चे उड़ गये तथा दरवाजे खिड़कियां तिनके की तरह टूटकर बिखर गये। सिलेण्डर के फटने से हुए धमाके के कारण कमरे की दीवारे व छत हिल गई तथा दूसरे कमरे की दीवारों मे सुराख हो गये तथा पड़ौसियों के मकान भी हिल गये।
धमाके की आवाज सुनकर पड़ौसी भागकर वहां आये तथा कमरे में फंसे घायल सुरेश को बाहर निकाला तथा 108 ऐम्बूलेन्स की सहायता से उसे किशनगढ़ बास रैफरल चिकित्सालय पहुँचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण उसे अलवर रैफर कर दिया। जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।