अयोध्या में रामलला के मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रामगढ में 1100 कलशों की शोभायात्रा निकली
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
अयोध्या में रामलला के मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रामगढ में 1100 कलशों की शोभायात्रा निकली,भगवा झंडो से ढका रामगढ का अंबर रामलला के अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में दुल्हन की तरह सजा रामगढ़ कस्बा शोभा यात्रा के जगह-जगह पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरित कर किया भव्य स्वागत।
भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या नगरी में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार को रामगढ़ कस्बे में भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा तथा विभिन्न झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री आदर्श रामलीला कमेटी रामगढ़ के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसमें सभी समाज एवं वर्गों के लोगों तथा व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को प्रथम दिवाली के रूप में मनाया। इस अवसर पर रामगढ़ कस्बे को दुल्हन की भांति सजाया गया। बाजारों में गुब्बारे ,झंडा अन्य को तरीके से सजावट की गई साथ ही मंदिरों पर लाइट व खुशबूदार फूलों से सजावट कर जगमग जोत जलाई गई।
कमेटी के कमेटी के एडवोकेट दिनेश शर्मा बंटी ने बताया कि सोमवार को प्रात करीब 9:00 बजे कस्बा स्थित तहसील रंगमंच से महिलाओं की कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जिसके साथ भगवान गणेश जी ,श्री सीताराम जी, हनुमान जी सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी भी प्रारंभ हुई। डीजे,बैंडबाजे व ढोल की धुन पर राम भक्त मोहित होकर नृत्य करते हुए चले। शोभायात्रा सब्जी मंडी, मेंनबाजार, चौपड़ बाजार ,भेरू मंदिर, दिल्ली रोड होते हुए गोविंदगढ़ मोड़ से बस स्टैंड के बाद वापस रामलीला रंगमंच पर पहुंचे संपन्न हुई।शोभायात्रा में हजारों श्रदालुओं की तादाद से कई किलोमीटर तक जनसैलाब देखते बन रहा था। इस अवसर पर नीले अंबर में केवल भगवा झंडे देखते ही बन रहे थे और लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाई जा रहे थे जिसे जोश बरकरार रहा और पूरा कस्बा राम भक्ति में लीन होकर गूंज उठा।
शोभायात्रा समापन के पश्चात मंच पर विधि विधान से गणेश जी की अर्चना के बाद राम दरबार की आरती की और अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बड़ी स्क्रीन के जरिए श्रद्धालुओं को अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान जवाहरलाल तनेजा,दिनेश बंटी,राजकुमार यादव, देवेंद्र दत्त संटू ,कृष्ण यादव, लाखन दत्त शर्मा सही तो सैकड़ो लोगो ने अपनी सेवा दी।
साथ ही नम आंखों से शहीद कार सेवक को दी श्रद्धांजली
सन 1990 में कार सेवा के दौरान अयोध्या में पुलिस की गोली से शहिद हुए रामगढ़ के रामावतार सिंघल को इस अवसर पर याद कर श्रद्धांजली दी। उनके परिवार की महिला संतोष सिंगल को मंच पर बुलाकर आभार प्रगट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला की आंखें नम हो गई और भावुक हो उठी । यह अद्भुत दृश्य देखकर सभी लोगों की आंखें नम हो उठी। जानकारी के अनुसार केवल खून में लहू लहान हुए कपड़ों को उनके परिवार को सौपा गया था जबकि शव नहीं दिया गया था