नगर परिषद कोटपूतली में सफाई की अनियमिततओं के लेकर पार्षदों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) नगर परिषद पार्षदों ने नगर परिषद में गन्दे पानी के भराव से परेषान होकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।पार्षद प्रमोद कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीण माता मंदिर वाली गली में नाले की सफाई हेतु पिछले एक वर्ष से नगर परिषद में लगातार निवेदन किया है परन्तु नगर परिषद प्रषासन पर कोई असर नही है। पार्षदगणों ने ज्ञापन में लिखा है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में गन्दे पानी की समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई। जीण माता मंदिर वाली गली के नाले की सफाई विगत एक वर्ष से नही की गई। जिसके कारण नाले का गन्दा पानी गली में जमा हो जाता है जिसके कारण आमजन को आगमन में तो समस्या आती ही है बल्कि वहाॅ के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। सफाई के नाम पर नगर परिषद द्वारा इस नाले को मैन चैराहे पर सैनी किराना स्टोर, (सुगन भाई की दुकान) के पास तोड़ दिया गया। लगभग 15 दिन के बाद भी उस टूटे हुए नाले पर फैरो कवर नही लगाया गया है जिसके चलते किसी भी प्रकार का हादसा होने का डर बना रहता है। साथ ही नगर परिषद पार्क के पीछे वाले दोनो नाले भरे हुए है जिसका गंदा पानी भी अब रोड़ पर आकर जमा होने लगा है। पार्षदों ने समस्या के समाधान हेतु नगर परिषद आयुक्त एवं सहायक अभियंता को भी अवगत करवाया परन्तु हालात ऐसे हो गये है कि आयुक्त महोदय एवं सहायक अभियंता जन प्रतिनिधियों एवं कोटपूतली वासियों के फोन उठाना भी बन्द कर दिया है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को इस समस्या के शीघ्रातिषिघ्र समाधान हेतु लिखा है।इस अवसर पर कृष्ण छावड़ी,विजय कुमार आर्य, पुष्पेन्द बसीठा, बिजेन्द्र सैनी,सतीष सैनी,पवन सैनी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।