शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव पर निकाली ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा :मां शाकंभरी के जयकारों के साथ रवाना हुई चुनर यात्रा
मां शाकंभरी के दरबार में अर्पित की चुनरी :अलौकिक फूलों से हुआ मां शाकंभरी के दरबार का भव्य श्रृंगार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन से गुरुवार को 2 किलोमीटर लंबी पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई l चुनरी यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं नाचते गाते कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए शाकंभरी सकराय धाम पहुंचे l चुनरी यात्रा जमात से होती हुई चुंगी नंबर 3, जांगिड़ कॉलोनी, पांच बती मेंन बाजार होती हुई शाकंभरी सकराय धाम पहुंची l रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके चुनरी यात्रा का स्वागत किया l
शाकंभरी कुटुंब परिवार के अशोक भूत डूंडलोद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:00 बजे गौशाला से शाकंभरी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई l सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए 2:00 बजे डूडलोद विद्यापीठ के बच्चों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई l शाम 7:00 बजे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन ग्रहण करवाया गया l शाकंभरी कुटुंब परिवार की तरफ से चुनरी यात्रा के दौरान शाकंभरी मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था करवाई गई थी l
उदयपुरवाटी चुनरी यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी के अनुसार चुनरी यात्रा शाकंभरी सकराय धाम पहुंचने के बाद चुनरी माता के मंदिर में अर्पित की गई एवं शाम को प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l कार्यक्रम में अमरावती महाराष्ट्र से विजय खंडेलवाल, महाराष्ट्र से मनीष अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल, ग्वालियर से सुशील अग्रवाल, हैदराबाद से विलास अग्रवाल, कोलकाता से सुभाष अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, शंभू अग्रवाल ,गोविंदा बांग्ला ,अहमदाबाद से पवन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, कानपुर से सुरेंद्र अग्रवाल, रायबरेली से महेंद्र अग्रवाल, नीमच से श्याम बिंदल सहित अनेक श्रद्धालुओ ने उदयपुरवाटी पहुंचकर मां शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली गई चुनरी यात्रा में भाग लिया l