जिले में मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,खैरथल में हर्षोल्लास से मनाया गया

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा ने किया ध्वजारोहण, मैत्री मैच का हुआ आयोजन

Jan 26, 2024 - 18:30
 0
जिले में मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,खैरथल में हर्षोल्लास से मनाया गया

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस स्कूलों में देशभक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की गूंजी धुन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हनुमान मल ढाका के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

सर्वप्रथम जिला कलक्टर ने प्रातः 8:00 बजे कलक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया तत्पश्चात जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में जिले वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं को संबंधित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विधायक दीपचंद खैरिया, पूर्व विधायक रामहेत यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीदों तथा सैनिकों की वीरांगनाओं को सोल ओढाकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सातवीं बटालियन भरतपुर को श्रेष्ठ मार्च पास्ट करने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने राज्यपाल के भाषण का पठन किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल के विद्यार्थियों ने हम फौजी इस देश की धड़कन है, राजकीय महाविद्यालय खैरथल की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, एंजल अकैडमी खैरथल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य पानी छलके तथा विभिन्न लोक उत्सवों को प्रदर्शित किया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान व्यायाम तथा जिमनास्टिक प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर सातवीं बटालियन आरएसी  भरतपुर, राजस्थान पुलिस खैरथल तिजारा एनसीसी एनएसएस तथा स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।  मुख्य कार्यक्रम के आयोजन आयोजन के पश्चात कलक्टर निवास पर एट होम प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, डिप्टी एसपी सुरेश कुड़ी, नगर पालिका किशनगढ़ बास अध्यक्ष तारामणि जैन, नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मैत्री मैच में जिला प्रशासन की टीम रही विजेता

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजन के पश्चात जिला प्रशासन खैरथल-तिजारा व निजी शिक्षण संस्थानों की टीमों के बीच मैत्री मैच का आयोजन हुआ। टॉस उछालकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने क्रिकेट मैच की शुरुआत की। जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने विजेता जिला प्रशासन खैरथल-तिजारा टिम को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कुमार को दिया गया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रधानाचार्य शेखपुर राजेश मुखीजा तथा प्राचार्य किशनगढ़ बास माधव बिहारी दास गुप्ता ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................