पंचों ने किया समाज से बहिष्कृत,पांच के खिलाफ मामला दर्ज
तखतगढ़ / पाली (बरकत खां)
जिले के खिंवाड़ा थाने क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कोर्ट के जरिए 5 पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने और 2 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।खिंवाड़ा थानाप्रभारी घेवरराम डांगी ने बताया कि मगर तालाब निवासी जोगाराम पुत्र तेजाराम देवासी ने समाज के पंच अमराराम पुत्र देवाराम उम्र 45 वर्ष, सालूराम पुत्र दीपाराम उम्र 55 वर्ष लच्छाराम पुत्र गमनाराम उम्र 45 वर्ष, राजाराम पुत्र तेजाराम देवासी उम्र 55 वर्ष और पनोता निवासी रताराम पुत्र जेपाराम देवासी उम्र 60 वर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।रिपोर्ट में बताया की मगर तालाब में शिव मंदिर के लिए उसने बोली लगाई थी। इसकी रसीद देने की बात को लेकर पंचों ने उसे उलाहना दिया। समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस पर उसने पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।इस पर उन्होंने समझौता किया और उसकी ओर से दिए गए 4 लाख 65 हजार रुपए की रसीद और समाज की ओर से 7 अप्रैल 2015 को किए गए हिसाब के अनुसार परिवादी को 2 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। इस पर उसने 9 फरवरी 2018 को समझौता कर दिया। लेकिन पंचों ने यह रुपए नहीं दिए और मांगने पर गुस्सा हो गए। पंचों ने पीड़ित को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया। जिससे उसे मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है ।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका किराने का व्यापार है। लेकिन पंचों के डर से उसकी दुकान से लोग सामान नहीं खरीदते। जिससे उसका धंधा चौपट हो गया है। इसके साथ ही बताया कि पंचों के डर से उसके घर कोई मेहमान भी नहीं आता और न उसे सामाजिक प्रोग्राम में कोई बुलाता है। इससे मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है