राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
वैर .....राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह में अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) वैर नमोनारायण मीना मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीना रहे। संतोष धाकड़, पूरन चन्द धाकड़ (बार एसोसिएशन अध्यक्ष) ने विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अतिथियों के साथ झण्डा फहराया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा पी.टी. ,डंबल पी.टी., देशभक्ति गीतों सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा देशभक्तों का सदैव सम्मान करने और संविधान के आदर्शों का पालन करने के साथ साथ ऐतिहासिक कहानी के माध्यम से बच्चों को लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा देश द्वारा महापुरुषों को याद करते हुए छात्राओं को देशभक्ति का संदेश दिया, साथ ही विभिन्न उद्धरणों के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ममता मीना, विद्यालय स्टाफ, SMC-SDMC के अनेक सदस्यगण, अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार साहिवान, अधिवक्ता साहिबान, समराया प्रधानाचार्य दिनेश मीना एवं न्यायिक कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद मीना,आर.पी. महेश चौधरी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।मंच का संचालन समय सिंह गुर्जर व्याख्याता द्वारा किया गया।