कोटपूतली बहरोड़ जिला मुख्यालय पर मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जिला मुख्यालय पर मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।एएसपी नेम सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में फिटनेस प्लस जिम व राजस्थान पुलिस कोटपूतली के मध्य फाईनल मुकाबला हुआ।जिसमें टॉस जीतकर फिटनेस प्लस जिम के कप्तान कमल खटाना ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। फिटनेस प्लस जिम की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में 153 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान पुलिस कोटपूतली के कप्तान डीएसपी मदन लाल जैफ ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन पूरी टीम 95 रन ही बना सकी। इस प्रकार 58 रन से फिटनेस प्लस जिम ने मैच में विजय हांसिल की। फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच राजस्थान पुलिस के घासीराम रहे, जिन्होंने 44 रन की पारी खेली तथा राजस्थान पुलिस के ही रविंद्र कुमार बेस्ट गेंदबाज के रूप में चुने गये। फिटनेस प्लस जिम की तरफ से दमन सेहरा ने अच्छा स्कोर खड़ा किया और बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता। मैच के अंत में एएसपी नेम सिंह ने मैत्री कप व पुरूस्कार वितरित किये। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के खेलकूद के आयोजन किये जाने एवं जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से मैत्री भाव उत्पन्न होता है, साथ ही युवाओं को आपस में जोड़ता है। कप्तान डीएसपी मदन लाल जैफ व कमल खटाना ने भविष्य में भी इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के प्रति सकारात्मक विचार प्रकट किये।