ईआरसीपी के बड़े फैसले पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने खुशी जाहिर की
भरतपुर ... ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान को इस नहर परियोजना का काफी लम्बे समय से इन्तजार था, जो की आज मध्य प्रदेश व राजस्थान दोनों प्रदेशों के मुख्य मंत्रियो की आपसी बातचीत और सहमति से सम्भव हो गया, और केन्द्र सरकार द्वारा भी उस पर मौहर लगा दी गई,अब शीघ्र ही MOU साइन हो जायेगा, इस से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलो की पेय जल ब सिंचाई जल की समस्या का समाधान हो जायेगा, इस परियोजना का (सभी नदियों को जोड़ना)स्वपन अटल बिहारी बाजपेई ने देखा था, जिसमे मध्यप्रदेश से पूर्वी राजस्थान को पानी मिलना था, और इसका फायदा पूर्वी राजस्थान के आम जन खासतौर पर किसान को मिलना था!जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी लम्बे समय से राजस्थान,मध्यप्रदेश, व केन्द्र में अलग अलग पार्टियों की सरकारें होने के कारण यह सम्भव नहीं हों पा रहा था, और लगातार अड़चनें आ रही थीं, अब काफी इन्तजार के बाद यह सम्भव हो पाया है जो कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिले वासियों के लिए खुशी की बात है
ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने केंद्र सरकार के साथ साथ मध्य प्रदेश व राजस्थान सरकार को भी धन्यवाद दिया, साथ ही सभी 13जिलों के किसानों को इसकी बधाई देते हुए कहा कि यह पूर्वी राजस्थान के विकास की राह के लिए यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी, इस मौके पर जय प्रकाश बजाज, विपुल शर्मा, प्रवीण जैन, बंटू भाई, प्रदीप शर्मा अशोक शर्मा, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे!