जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिए दिशा-निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा भवन में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि, पशुपालन, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पीएचईडी, परिवहन सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दे। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग केअधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे उस पर विशेष फोकस रखे।जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी तय समय पर ऑफिस पहुंचे तथा अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दें कि सभी ऑफिस समय पर पहुंचे जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा आमजन से जुड़े कार्य समय पर पूरे हो सके उन्होंने कहा कि पूरे जिले में किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा सकता है और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जावेगी।उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त से कोटपूतली शहर के सीवरेज प्रोजेक्ट,ड्रेनेज सिस्टम तथा कचरा प्रबंधन और संपूर्ण जिले में चल रहे रैन बसेरों एवं अवैध कॉलोनियों की बसावट के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्वच्छता अभियान में आमजन की भागीदारी को बढाए। साफ-सफाई एवं रोड लाइट से जुडी हुई शिकायतों का त्वरित निस्तारण करावे।उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करावे। तकनीकी कारणों से यदि विद्युत कटौती की जानी आवश्यक है तो इसकी सार्वजनिक सूचना दी जावे।पिछले दिनों जिला कलेक्टर महोदय द्वारा बीडीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था उसका फीडबैक लेते हुए उन्होंने बीडीएम अस्पताल के पीएमओ से अस्पताल में फैली गंदगी के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा इससे जुड़ी संस्था लोक सुविधा संस्थान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा ट्रॉमा सेंटर के बाहर खड़ी रहने वाली प्राइवेट एंबुलेंस पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए।मीटिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीटीओ सुनील सैनी, सीएमएचओ निर्मल जैन सहित सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी