पीएम श्री योजनान्तर्गत सरकारी सीनियर स्कूल पिनान मे स्वास्थ्य सम्बन्धित शिविर आयोजित
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे एकमात्र पीएम श्री योजनान्तर्गत आने वाली सरकारी सीनियर स्कूल पिनान मे 27 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक स्वास्थ्य सम्बन्धित कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 29 जनवरी को कैम्प मे आये हुए डाक्टर्स द्वारा समस्त विधार्थियो की जांच तथा स्क्रीनिंग की गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश क्रमांक 7457 दिनांक 8 जनवरी 2024 की अनुपालना मे 27 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वास्थ्य सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 27 जनवरी को स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरूकता रैली का आयोजन किया और विधालय मे वाद-विवाद प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
पिनान स्कूल प्रिंसिपल हरि सिंह मीना ने मिडिया को बताया कि कैम्प मे डाक्टर रमेश चन्द मीना , बजरंग लाल (नेत्र सहायक) , डाक्टर ज्योति (एमबीबीएस) , डाक्टर पारुल (डेन्टलीस्ट) , समय सिंह सीएचओ शिविर मे शामिल हुए।
शिविर मे उक्त सभी डाक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियो ने सभी विधार्थियो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए प्राथमिक उपचार के बारे मे भी बताया।
मिडिया को यह सारी जानकारी पिनान स्कूल प्रिंसिपल हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई।