जिला कलेक्टर ने किया हरसोली में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण:महात्मा गांधी गवर्नमेंट विद्यालय हरसोली में पोषाहार सामग्री के भंडारण को लेकर जताई नाराजगी

Jan 31, 2024 - 18:03
 0
जिला कलेक्टर ने किया हरसोली में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण:महात्मा गांधी गवर्नमेंट विद्यालय हरसोली में पोषाहार सामग्री के भंडारण को लेकर जताई नाराजगी

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
       जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने बुधवार को प्रातः 10 बजे हरसोली अस्पताल सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम हरसोली अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में मौके पर 22 कर्मचारियों में से राजेंद्र प्रसाद अप्पर डिविजन क्लर्क अनुपस्थित मिले जिस पर जिला कलक्टर ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे अस्पताल के परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर के बारे में फीडबैक लिया। फीडबैक में चिकित्सकों के प्रति संतोषजनक जवाब मिलने पर उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। 

जिला कलक्टर ढाका ने अस्पताल के पश्चात महात्मा गांधी गवर्नमेंट विद्यालय हरसोली का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पोषाहार का भंडारण असंतोषजनक पाए जाने पर प्रिंसिपल व पोषाहार प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से कक्षा संबंधित सवाल पूछ कर गुणवत्ता जांच की। स्कूल की अवस्थाओं को देखते हुए जिला कलक्टर ने सभी स्कूल प्रभारीयों के लिए पोषाहार एवं स्कूल में आए पढ़ाई सामग्री के वितरण को लेकर निर्देश जारी किए। इसके पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय हरसोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेक्निकल हेल्पर द्वितीय हितेश, हेल्पर द्वितीय राहुल अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला कलेक्टर ने इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर का जायजा करते हुए उनके कार्य का फीडबैक भी लिया। इसके पश्चात उन्होंने हरसोली तहसील का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार मुंडावर मदन सिंह, वरिष्ठ सहायक सोनदीप मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................