अधिकारियों का खैरथल - तिजारा जिले में टोटा, आमजन परेशान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) पिछली सरकार ने बनाए गए 17 नए जिले में 47 जिला स्तर के अधिकारी पद स्थापित किए जाने थे लेकिन 18 ही जिला स्तर के अधिकारी के पद स्थापन किए गए हैं। खैरथल - तिजारा जिले में कई अधिकारियों के पास बैठने को जगह नहीं है, कुछ अधिकारी किराए के भवन में अपना काम कर रहे हैं।तो की अधिकारी अपने पुराने स्थान से ही कार्य का संचालन कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय बनने के बाद तहसील मुख्यालय से उपखण्ड स्तर का मुख्यालय नहीं बन पाया। वहीं खैरथल थाने में पिछले डेढ़ माह से एक एएसआई के भरोसे थाने का संचालन हो रहा है। जिस स्थान पर पुलिस अधीक्षक बैठते हों वहां थानेदार नहीं होना किसी हास्यास्पद स्थिति से कम नहीं है। यही स्थिति तहसील कार्यालय में है। यहां किसी तहसीलदार की नियुक्ति नहीं होने पर पूर्व में स्थापित नायब तहसीलदार को कार्यभार सौंपते हुए कार्य चल रहा था जो जमीन के लीज डीड प्रकरण में निलंबित होने के बाद से दोनों पद रिक्त पड़े है।