उजाला महिला मंच गोविंदगढ़ की वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ (अलवर) उजाला महिला मंच की आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें गोविन्दगड ब्लॉक के 33 गांवों से 700 महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इब्तिदा के कार्यकारी निदेशक यतेश यादव व पूर्व डायरेक्टर राजेश सींधी और गोविन्दगढ़ थानाधिकारी हितेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये इब्तिदा के कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट अमरदीप कुमार सैनी ने बताया कि इब्तिदा महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा को लेकर पीछले 4 वर्षों से काम कर रही है। गोविन्दगढ़ लोकेशन के लोकेशन कॉर्डिनेटर मूलचन्द सैनी ने मंच में चल रही सभी गतिविधियों जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन, महिला उद्यमी, अधिकार, आजिविका कार्यक्रम, शिक्षाशाला की जानकारी दी और साथ ही मंच की बचत, लोन, समूह कोष, आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम गोविन्दगढ लोकेशन में चल रही 25 महिला सभाओ के 75 लीडर्स ने भाग लिया व मंच की कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने अनुभव शेयर किए। इस कार्यक्रम में महिला आजिविका संवर्धन कार्यक्रम के अन्र्तगत चलाई जा रही गतिविधियों जैसे मलचिंग और लॉ टनल की स्टॉल लगायी गई और महिला उद्यमी की दुकान की स्टॉल लगाई गयी। इस अवसर पर हीना महावीर सैनी, असगर खान, मन्नालाल, हरिरारम, सिलोनीराम, साहब सिंह, जावेद, जितेन्द्र, रेखा, मधु, मनीषा, पूनम, राजवती, ज्योति, नीशा, सामोतार, रामवीर, उपस्थित रहे।