रामधन मीणा के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रशासन व धरनार्थियों के बीच विभिन्न मांगों पर बनी सहमति
3 दिन में आरोपियों की होगी गिरफ्तारी , संविदा पर नौकरी, अन्य मांगों पर बनी सहमति
100 घंटे से रामधन मीणा कि सुबह होगी अंतिम अंत्येष्टि
धोद, सीकर (सुमेर सिंह राव) सिहोट शिवसिंहपुरा के रामधन मीणा की 29 जनवरी को अज्ञात लोगों के द्वारा की गई हत्या के बाद धोद पुलिस थाने के सामने चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को प्रशासन व धरनार्थियों के समझौता वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। आदिवासी श्रीमीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा व सीकर जिले के प्रमुख ताराचंद धायल ने बताया कि धरनार्थियों के द्वारा रामधन मीणा को इंसाफ दिलाने के लिए 21 लोगों की संघर्ष समिति बनाई गई । इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने सीकर जिले के पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से बीच करीब दो घंटा वार्ता चली। जिसमें संघर्ष समिति के सदस्य ने अपना मांग पत्र रखा।जिसमें विभिन्न मांगों पर सहमति बनी है, रामधन मीणा के हत्यारे को 48 घंटे में हत्या की गुत्थी खोलकर दोषी आरोपीयों को सलाखो के पीछे डालने , मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने, परिवार को सरकार की अनेक लोक कल्याणकारियों योजनाओं का लाभ देने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने जैसे कई मुद्दे पर पक्का आस्वस्त किया गया।
जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एएसपी रामचंद्र मूड सहित कई अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में बैठे हुए धरनार्थीयो को संबोधित कर संतुष्ट किया और इसके बाद धरने को समाप्त करने की घोषणा की गई। रामधन मीणा की 29 जनवरी रात को हत्या के बाद ग्रामीणों व मीणा समाज के नेताओं को समाचार लगने पर धीरे-धीरे सीकर ,झुंझुनू, नीम का थाना, चूरू ,जयपुर के सामाजिक संगठनों के लोगों को सूचना लगने के बाद मे पिछले 2 दिन से पुलिस थाने के सामने बड़ी संख्या में महिला और पुरुष एकत्रित होकर धरना शुरू कर दिया । कई बार प्रशासन से बातचीत भी चली लेकिन धरनार्थियों विभिन्न मांगों पर हडे रहे। उच्च अधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने व इसके बाद प्रशासन में हलचल मच गई । थाने में भारी जाप्ता बुलाया गया। शुक्रवार को वार्ता के दो दौर चले, इसके बाद मांगों पर सहमति बनी ।रामधन मीणा के परिवार के लिए मीणा समाज व सर्व समाज के लोगों ने सहयोग करने की भी बात कही है। जिला प्रशासन से वार्ता और समझौते पर मीणा समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिला सीकर एवँ नीमकाथाना के जिला महामंत्री बाबूलाल काँवट ने पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने की दिशा में धरना स्थल से पुलिस प्रशासन द्वारा रामधन मीणा हत्याकांड का रविवार रात तक पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को 21,000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, जिला उप प्रमुख ताराचंद धायल,कामरेड किशन लाल पारीक ,आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, आदिवासी सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिलीप मीणा , वरिष्ठ पत्रकार सुमेर सिंह मीणा उदयपुरवाटी, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा,सयोज्क शिव लाल , मीणा महासभा के जिला अध्यक्ष कैप्टन जयनारायण मीणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा , काग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़, एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश दानोदिया, तहसील अध्यक्ष सुरेश मीणा सीकर ,जगदीश मीणा टोडी, होसियार सिंह बमलास, डा रामचंद्र सीथल, आदिवासी सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सांवर मल थोई, तारदास महाराज, रोहिताश टोडी बजरंग लाल सीकर, भागीरथ मल बुहाला, राम रतन बगड़िया, मोहनलाल बोसाना, शरीफ खान चूड़ी मियां, जीवन फगेडिया, शिवपाल फगेडिया, दीनदयाल मीणा सीकर, तूफान मीना सीकर, विमल पपड़ी श्रीमाधोपुर, गिरधारी लाल मीणा पलसाना, सज्जन मीना लक्ष्मणगढ़, बनवारी लाल भोपा समाज ,इस दौरान धरने को समर्थन देने के लिए कामरेड पूर्व विधायक अमराराम, कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश दानोदिया हजारों की तादाद में महिला और पुरुष मौजूद थे।