महिला नरेगा मेट ने सरपंच के खिलाफ कराया मामला दर्ज
सीकर (राजस्थान) पुलिस सूत्रों के अनुसार अजमेरी निवासी सुमिता मीणा ने अजीतगढ़ पुलिस स्टेशन पर न्यायालय के इस्तगासा के तहत मामला दर्ज करा आरोप लगाया कि वह पिछले 3 साल से खटकड ग्राम पंचायत में मेट के पद पर कार्य कर रही हूं रिपोर्ट मे आरोप लगाया कि 21 मई को अजमेरी गांव मे सुवा मिश्र बांध में मजदूरों से नरेगा का काम करा रही थी तो इस दौरान इस कार्य के बारे में सरपंच शंभू दयाल मीणा को मोबाइल से बताने के लिए मोबाइल किया तो सरपंच ने अशब्दों का उपयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां निकाली और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास मेरे मोबाइल फोन पर है रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सरपंच मीणा द्वारा जान से मारने व नरेगा मेट से हटाने की धमकी भी दे रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस संबंध में खटकड़ सरपंच शंभू दयाल मीणा का कहना है की मामला राजनीतिक द्वेषता पूर्ण कराया गया है महिला जो आरोप लगा रही है वह पूर्ण रूप से गलत है महिला नरेगा में काम सही नहीं करती है इसलिए महिला को कई बार सही काम करने के बारे में कहा गया जिस कारण उसने मेरे खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है मामला पूर्ण रूप से गलत है पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी आ जाएगा