कार व बस की भीषण टक्कर में 2 बच्चो सहित 10 की मौत
बैगलुरू:: कर्नाटक में सोमवार को एक कार और निजी बस की टक्कर में दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। घटना मैसूर के पास तनरसिंहपुरा की है। कार में सवार लोगों में तीन व्यक्ति घायल हैं। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे।
SP सीमा लातकर ने बताया कि हादसे में इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। मरने वाले 9 लोग बेल्लारी के और ड्राइवर मैसूर का रहने वाला था। मैसूरु शहरे से 35 किमी दूर कुर्बुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक बल्लारी जिले के सांगनाकल्लू के रहने वाले थे। वे बीआर हिल्स से एक इनोवा कार में लौट रहे थे। उन्होंने कार किराए पर ली थी। मैसूरु से उन्हें शाम की ट्रेन से बेल्लारी लौटना था । उनके पास ट्रेन के टिकट भी थे।
घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर - बताया जा रहा है कि निजी बस कोल्लेगला की ओर जा रही थी। हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को चामराजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो की हालत स्थिर है। फायर और इमरजेंसी कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्प्रेडर और मेटल कटर का उपयोग करके कार को काटा। इसके बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जाएगी
परिजन को 2-2 लाख रुपए मदद - कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए मदद की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं।