सड़क हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, दो परिवारों के घर इकलौते चिराग बुझे: 400 मीटर तक घसीटते हुआ ले गया ट्रोला
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड। हाईवे के दहमी कट के पास सोमवार को सुबह बाइक सवार मामा- भांजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तलवाड निवासी 35 वर्षीय महेश कुमार यादव पुत्र अशोक साथ नाघोडी से तलवाड़ आ रहा था। इसी बीच हाइवे के दहमीं कट के पास ट्रोले ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे में ट्रोले ने बाइक सवार मामा-भांजे को लगभग 400 मीटर तक घसीटता में है । हुआ ले गया। जिससे दोनों के चिथड़े हो गए व बाइक कबाड़ के रूप में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को डाइवर्ट किया व रोड से चिपके दोनों कुचले हुए शवों को मोर्चरी में रखवाया गया
जानकारी के अनुसार मृतक महेश नीमराणा में मोबाइल की दुकान पर काम करता था। जोकि अपनी चचेरी बहन के ससुराल नाघोडी लगभग वही रात्रि को ठहरने के लिए चल जाया करता था। बीती रात्रि रविवार को भी महेश अपना दिनभर का काम खत्म कर- के कि अपनी बहन के घर चला गया बहन ने बताया कि गांव से अनेकों कॉल आ रहे हैं कि बेटे निशांत को कुछ दिन के लिए मामा के घर भेज दो गर्मियों की छुट्टियों में। ऐसे में बहन ने भाई को कहा कि जाते वक्त इसको ले जाना दोनों बाइक पर सवार होकर मामा के लिए निकले थे। जिनका दहमी पास हादसा हो गया।
दोनों मृतक माता-पिता के इकलौते बेटे- मृतक महेश कुमार अपने माता-पिता के इकलोता बेटा हैं पिता सीआरपीएफ में नौकरी करते हैं जिसके एक 2 वर्ष के लड़की वे 10 माह का लड़का है वहीं मृतक निशांत भी अपने परिवार का इकलौता बेटा है पिता वीआईपी स्कूल नीमराणा में बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं माता घर का काम करती है घटना के बाद हजारों की संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर मौजूद रहे घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया।