झुंझुनू नीमकाथाना बॉर्डर पर निर्झर धाम आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां जोर शोर से
यज्ञ प्रकृति का संतुलन बनाता है व पर्यावरण को करता है ठीक ........मदनलाल भावरिया
108 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ 8 मई को , पूर्णाहुति होगी 16 मई
नीमकाथाना (सीकर, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू नीमकाथाना सीमा पर सराय गांव के पास स्थित निर्झरा धाम आश्रम श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी दास जी महाराज ( राणासर ) की पावन धरा पर 8 मई से 16 मई तक108 श्री राम महा कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर आस-पास के गांवो में घर घर गांव गांव ढाणी ढाणी में निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं l यज्ञ संयोजक मदन लाल भावरिया ने कहा कि यज्ञ प्रकृति का संतुलन बनाता हैं व पर्यावरण को ठीक करता है l यज्ञ सेवा समिति के आयोजक सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया की यज्ञ की तैयारियों को लेकर यज्ञ संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ सहित यज्ञ सेवा समिति की पूरी टीम दिन-रात यज्ञ की तैयारियों में जुटी है l यज्ञ आयोजक सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ ने बताया कि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती एवं उदयपुरवाटी भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने यज्ञ के पोस्टर का विमोचन किया है l 108 श्री राम महा कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l पोस्टर के विमोचन के समय विजय कुड़ी सरपंच नापावली, दिनेश जाखड़ सरपंच कोटडा , मावंडा विनोद जाखड़ ,सरपंच ,डॉक्टर सागरमल चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे l