पीएम श्री विद्यालय अलावडा़ में दिल्ली से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक एसआर मीना ने बच्चों का किया मार्ग दर्शन
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के बच्चों का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत दो सत्रो में मोटीवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम सत्र में दिल्ली से आए वैज्ञानिक एस आर मीना व प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा वैज्ञानिक एस आर मीना प्रधानाचार्य सतपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया व वाइस प्रिंसिपल अंजु यादव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान वैज्ञानिक एस आर मीना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का यदि समय रहते मार्ग दर्शन कर दिया जावे तो उनका कौशल विकास संभव हो सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है की वह बच्चों का सरकारी नौकरी से ही विकास हो सकता है।आज प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों को अपना भविष्य बनाने के अवसर मिल सकते हैं जरूरत है तो इतनी की अध्यनरत बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सके।
इस दौरान एस आर मीना ने बच्चों को उच्च शिक्षा अध्यन और प्रशिक्षण लेने के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
दूसरे सत्र में कस्बे के मैडिकल का अनुभव रखने वाले सुंदरलाल सैनी,ई-मित्र संचालक धर्मेंद्र सैनी, बिजली फिटिंग रोजगार करने वाले राजेंद्र शर्मा, ब्यूटी पार्लर चलाने वाली काजल, फर्नीचर कार्य करने वाले कृष्ण जांगिड़, और नल फिटिंग रोजगार करने वाले विष्णु ने अनुभव रखने वाले युवाओं ने छात्रों को शिक्षा के साथ और शिक्षा के बाद अपना व्यवसाय चलाने के अपने अनुभव साझा करते हुए विचार साझा कर बच्चों का प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मार्ग दर्शन किया। इस दौरान व्याख्याता अनील शर्मा,रामसिंह,नरेंद्र हजरती,दिनेश मीना,अय्यूब खान,इस्राइल खान,हर्षित गेरा,उत्कर्ष बंसल, कीर्ति सहित समस्त अध्यापक और स्टाफ मौजूद रहा।