श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान की बैठक आयोजित
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) हरियाणा के कुरूक्षेत्र में श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान की कार्यकारिणी व सदस्यों की बैठक संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल कसाना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कसाना ने बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेगी तो एक नहीं बल्कि दो घर रोशन होगें। बैठक में विगत मिटिंग की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। साथ ही गुर्जर समाज में शिक्षा, बालिका शिक्षा के बढ़ावे, विभिन्न कुरीतियों को खत्म करने व भगवान श्री देवनारायण के आदर्शो का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर हरियाणा के हासी, हिसार, अम्बाला, चरखी दादरी व रेवाड़ी के खरोड़ा से भगवान श्री देवनारायण का ध्वज लेकर पहुंचे श्रद्धालूओं का गुर्जर धर्मशाला स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में कुरूक्षेत्र के गुर्जर समाज पंच पटेलों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान के झण्डों की आरती उतारी गई। साथ ही गुर्जर धर्मशाला से झण्डों को रवाना कर भगवान श्री देवनारायण मंदिर कुरूक्षेत्र में भगवान को अर्पित किये गये। इस दौरान मणिराम व मायाराम गुर्जर हिसार, सम्पत गुर्जर रेवाड़ी, रतन लाल कसाना दौसा, जयसिंह गुर्जर नारनौल, पप्पु गुर्जर व दानाराम गुर्जर नारनौल, रामजीलाल घांघल, महावीर कसाना, रोशन हवलदार, महामंत्री हरिनारायण मणकश, सम्पतराम कसाना, हरदान, जयसिंह, सुरेश सिंह चेची, सुबेसिंह कसाना समेत अन्य मौजूद थे।