गृह राज्य मंत्री बेड़म ने सीकरी क्षेत्र क़े काफ़ी गावों क़ा किया दौरा
सीकरी (शैलेंद्र गर्ग) राजस्थान सरकार क़े गृह, गौपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्य मंत्री और नगर विधानसभा क़े विधायक जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को जलालपुर, लहरवाड़ा, फूटाकी, ईदगाह, बासबुर्जा, अमर सिंह का बास और धानोता में पहुंचकर सभी ग्रामवासियो क़े साथ सुनवाई की तथा सभी ने उनका स्वागत सम्मान भी किया।राज्य मंत्री ने क्षेत्र में जाकर आमजन से संवाद कर उन्होंने बताया कि पानी, बिजली, सड़क और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर पात्र तक पहुचाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। साथ ही किसी भी आमजन को किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते है। उन्होंने वहा उपस्थित आमजन को विश्वास दिलाया कि उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी समाज, जाति, धर्म के व्यक्ति द्वारा गरीबों के साथ अत्याचार या अन्याय किया जाता है या कानून हाथ में लेने की कोशिस की जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और सभी युवाओं को गलत रह और अपराध छोड़ आये तो उनके लिए हर मुमकिन प्रयास कर युवाओं रोजगार के अवसर दिलवाये जावेगे।कार्यक्रम में उन्होंने वहा उपस्थित युवाओं को अच्छा आहार लेने, पढ़ लिख कर देश की सेवा करने, गलत प्रकार की पेय पदार्थ से दूर रहने, मां बाप का नाम रोशन करने का आह्वाहन किया। उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलाया कि वह हर मुमकिन प्रयास कर उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे ताकि उन्हें सुख शांति से जीवन यापन करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने सभी को एकचित होकर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के नारे को लेकर संकल्पित होने, भारतीय संस्कृति का संरक्षण करने, देश को विश्वगुरु बनाने, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों के श्रेणी में लाकर अपराध मुक्त राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने के लिए संकल्पबद्ध होने की बात कही। साथ ही उन्होंने गौतस्करों को चेताते हुए कहा कि पुलिस उन्हे ढूंढ रही है और जो जो भी गौतस्कर इस इलाके को बदनाम करने का काम करते है वे समय रहते सुधार जाए अन्यथा उनके खिलाफ भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दूध उत्पादन बढ़ाने, पशुपालकों का संरक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड का पूर्ण रूपेण उपयोग करवाने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रमो में उन्होंने जलालपुर में शमशान की जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को तुरंत पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही जलालपुर सहित लवाण घाटी मे अवैध खनन की शिकायत पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने की बात कही। कार्यक्रम मे पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपत शर्मा, पवन मुखीजा, गुरुबक्स, तहसीलदार अंकित गुप्ता, उपअधीक्षक रामगोपाल बसवाल सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग और कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।