अनाज मंडी में चोर तीन दुकानों का ताला तोड़ करीब 5.30 लाख रुपए चोरी कर ले गए

Feb 3, 2024 - 19:32
 0
अनाज मंडी में चोर तीन दुकानों का ताला तोड़ करीब 5.30 लाख रुपए चोरी कर ले गए

किशनगढ़बास - कस्बे की अनाजमंडी में शुक्रवार रात को एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोर करीब साढे 5 लाख रुपए की नकदी ले गए। । शनिवार सुबह व्यापारी अपनी दुकान पर पहुंचे  तो चोरी का पता लगा। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष, 22 दिन पहले भी मंडी में तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी हुई थी लगातार दो घटना होने पर व्यापारियों में रोष, व्यापारियों ने अनाज मंडी बंद रखकर मंडी परिसर में अनिश्चितकालीन के लिए धरने  पर बैठे व पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विधायक दीपचंद खेरिया पूर्व विधायक रामहेतसिंह यादव मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने घटना की जानकारी दी धरना पर बैठे व्यापारियों को पूर्व विधायक रामहेत यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा। पूर्व विधायक ने लचर पुलिस व्यवस्था पुलिस पर अवैध खनन वालो से अवैध उगाही का आरोप लगाते कहा कि चोरी खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस स्टाफ बदला जाएगा।

 अनाज मंडी अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, व्यापारी विनोद गोयल, व्यापारी संजय सिंहल,व्यापारी धीरज अग्रवाल ने बताया की फर्म   महेश चंद, तेज प्रकाश जैन दुकान नंबर 4 का ताला तोड़कर 5 लाख 35 हजार 100 रुपए की नकदी ले गए। दुकान का सामान बिखेर गए। ।  ।  इसके अलावा दुकान नंबर 2 हेतराम एंड कंपनी का ताला तोड़कर 7 हजार रुपए की नकदी ले गए। दुकान नंबर तीन नानकचंद धीरज कुमार का ताला तोड़ा। लेकिन इस दुकान में नकदी नहीं मिली। अंदर के कागज व अन्य सामान फैला गए।
22 दिन के अंदर दूसरी चोरी की घटना होने पर   व्यापारियों में रोष है। चोरी का शनिवार सुबह पता लगने के बाद अनाज मंडी व्यापारियों  ने मीटिंग की। इसके बाद पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची।  व्यापारियों का कहना है कि मंडी में भी दुकानें सुरक्षित नहीं है। मंडी समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभय यादव, गिराज गुप्ता ,, धीरज अग्रवाल, रिंकू गोयल, विनोद गोयल,जगदीश गुप्ता,उमेश जैन, राकेश गुप्ता, प्रेम गुप्ता, रविंद्र गुप्ता सहित अनेक व्यापारी मंडी परिसर में धरने पर बैठ गये  व्यापारियों  ने अनिश्चितकालीन के लिए मंडी बंद कर  चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।इस दौरान व्यापारियों से बात करने के लिए पहुंचे डीएसपी सुरेश चंद ,मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी ने व्यापारियों को समझाइश कि लेकिन व्यापारियों ने अनाज मंडी बंद कर धरना जारी रखा

इधर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष परमानंद लख्यानी, मंडी अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, पदमचंद गोयल धीरज अग्रवाल, उमेश चंद जैन मैं थाने में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दी शीघ्र ही चोरो को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी सुरेश चंद ने बताया कि अनाज मंडी में चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए गए हैं दो संदीप व्यक्तियों से पूछताछ के लिए  लाया गया है  डीएसटी टीम व थाने की टीम गठित की गई है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................