पीएचईडी विभाग रामगढ़ ने काटे 15 अवैध कनेक्शन
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद अपराधियों से सांठगांठ करने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही शुरू कर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की घोषणा के बाद अधिशाषी अधिकारी राजेश मीणा के निर्देशानुसार रामगढ का सार्वजनिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है है। जिसमें कानून का उलंघन कर किए गए अवैध तरीके से किए गए अवैध कनेक्शन धारकों पर छुट्टी के दिन भी कार्यवाही करते हुए 15 अवैध कनेक्शनों को काट दिया है।
अभी कस्बे में चल रहे अन्य अवैध कनेक्शनों को काटने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
आज सहायक अभियंता बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी राजेश मीणा के निर्देशानुसार आज हमने कार्यवाही करते हुए 15 अवैध कनेक्शन काटे हैं। शेष बचे हुए अवैध कनेक्शन भी काटे जाएंगे। इसके बाद अलावडा़ में चल रहे अवैध कनेक्शन धारकों पर कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटने के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी उसके बाद भी यदि कोई अवैध कनेक्शन करता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।