दिल्ली की म्यांमार एंबेसी में खैरथल की डॉ. विमला गौड़ को मिला वूमेन प्रेस्टीज अवॉर्ड
म्यांमार राजदूत मो क्याव आंग और अंतराष्ट्रीय संत जैनाचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने दिया अवॉर्ड
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) लायंस क्लब दिल्ली वेज , इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन और नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "वूमेन प्रेस्टीज अवॉर्ड" का आयोजन दिल्ली में स्थित म्यांमार दूतावास ( बर्मा एंबेसी ) में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्यांमार देश के राजदूत महामहिम मो क्याव आंग और समारोह की अध्यक्षता कर रहे अंतराष्ट्रीय संत अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैनाचार्य डा. लोकेश मुनि ने खैरथल की निवासी रिटायर्ड वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. विमला गौड़ को "वूमेन प्रेस्टीज अवॉर्ड" से सम्मानित किया । आपको बता दें कि खैरथल के सीनियर गर्ल्स स्कूल के पास रहने वाली डॉ. विमला गौड़ आयुर्वेद की जानी मानी चिकित्सक है जो खैरथल के सीएचसी से रिटायर हुई थी और पूर्व में आयुर्वेद मेड़िकल कॉलेज सादुलपुर चूरू में प्रोफेसर भी रही है ।
कार्यक्रम में कोमोरोस देश के मानद महावाणिज्य दूत केएल गंजू , लायंस क्लब दिल्ली वेज के अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता , नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा एडवोकेट डॉ. नूपुर धमीजा , सैम बिज के सीईओ जितेंद्र चावला , ब्राह्मण फाउंडेशन खैरथल के अध्यक्ष मोहन शर्मा , फिल्म अभिनेता प्रदीप नागर , नीड्स 24 के मालिक उमेश भाटी , कपिल खंडेलवाल , गोपाल कृष्ण खंडेलवाल , श्रीहरिगंगा इंफोटेक के चेयरमैन निशांत शर्मा , प्रशांत शर्मा व भावेश चतुर्वेदी आदि भी उपस्थित रहे ।