भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन
भिवाड़ी,राजस्थान (मुकेश शर्मा )
भिवाड़ी के ओमेक्स ग्रीन मीडो सिटी आरडब्लूए एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, जेएस एंटरप्राइजेज मेंटेनेंस एजेंसी एवं गोपीनाथ हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयासों से, भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल मटीला भिवाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 46वे रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश बेदी ने बताया कि भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए यह 46वा रक्तदान शिविर भारतीय सेना की सशस्त्र सेवा आधान केंद्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम जिसमें सूबेदार जगदीश चंद्र, हवलदार एसके सिंह के नेतृत्व में रक्त एकत्रित करने आए। जिसमें नायक अजय कुशवाहा, नायक भवानी सिंह, नायक नीरज, शिव, पवन, छिन्नदुराई, सुधीर, शिवम, राजेश, शशि, ओमदीप उपस्थित रहे। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एवं ओमेक्स समिति के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेवाराम यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ ने किया, एवं विशिष्ट अतिथि शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, प्रधान जेपी यादव, महंत योगी आदित्यनाथ आलमपुर मंदिर, विजयपाल यादव, सरपंच राजेश यादव, सरपंच शौचंद, डॉक्टर राजेंद्र यादव, मेंटेनेंस एजेंसी के ओनर वेद प्रकाश यादव एवं मेंटेनेंस टीम के दलबीर सिंह, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र डागर एवं सभी शिक्षक स्टाफ द्वारा भारतीय सेना की सदस्यों का ऑफिस गेट से लेकर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल तक फूलों से स्वागत एवं देश भक्ति के गाने बजाते डीजे के साथ पैदल मार्च किया।
भारतीय सेना हमारी शान है, अपनी भारतीय सेना के लिए हमें कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए और आज रक्तदान शिविर में सेना के सैनिकों के जोश को देखते हुए ओमैक्स सोसायटी से प्रियंका सोनी, धर्मन कल्याणी, रचना, प्रिया कुमारी, नारी शक्ति ने रक्तदान शिविर में आकर पहली बार रक्तदान किया, एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया। सभी के जोश को देखते हुए भिवाड़ी से एस एस हॉस्पिटल ब्लड बैंक को भी बुलाया गया, और लोगों ने दिल से रक्तदान करते हुए कुल 250 यूनिट ब्लड एकत्रित कर भारतीय सेना और एस एस ब्लड बैंक को सौंप दिया। लायंस क्लब सिटी भिवाड़ी, सोम ट्रेवल्स वर्ल्ड भिवाड़ी, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, युवा जीवन रक्षक समिति, राष्ट्रीय अजय सेवा संस्थान, श्री राम सेवा समिति, युवा समिति भिवाड़ी, गोपीनाथ अस्पताल, ओमेक्स क्रिकेट टीम, हरित क्रांति भारत एवं आसपास के सभी इलाके के नागरिकों ने दिल से सहयोग किया। इस मौके पर 46वे रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश बेदी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेवाराम यादव, वेद प्रकाश यादव, सचिव पंकज अहीर, उपाध्यक्ष जी सी भूरिया, राजकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सुमित गुप्ता, कमलेश पारेख, अनीश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, लाखन, डॉक्टर योगेश वशिष्ठ, विक्रम नागर, सूबे पार्षद, सीताराम, अजमेर मालिक, राजेश चौधरी, शिव, सचिन रॉय, डॉक्टर नवनीत चंद्रभान, कुलदीप, सचिन, दिनेश यादव, पूर्व पार्षद अतर सिंह, सतीश डेंगले, सुशील कुमार, जगत सिंह, संदीप, कैलाश, कमल यादव, विक्रम, विकी, दीवान नागर, बी एल यादव, अनूप यादव, सरपंच अमरपाल, कृष्णा पार्षद, सोहन सिंह एवं राजेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।