श्री जयसिंह गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण रूकवाने व हटवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित श्री जयसिंह गौशाला की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को रूकवाने व पूर्व में किये गये अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेश पायोनियर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में अध्यक्ष पायोनियर समेत महेन्द्र गुर्जर, रोहिताश सैनी, नंदलाल जोशी, पार्षद मनोज गौड़, सुरेंद्र बालासिया, संदीप शर्मा, दिनेश राठौड़ ने बताया कि गौशाला की खातेदारी व कब्जेकाश्त की भूमि खसरा नं. 1387/0.13 वाकै मौजा बासड़ी, कोटपूतली में स्थित है। उक्त भूमि से किसी भी अन्य व्यक्ति का कोई ताल्लुक या वास्ता नहीं है। उक्त भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों व भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की नीयत से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस बाबत् तहसीलदार कोटपूतली द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2008 को आईएलआर व पटवारी हल्का कोटपूतली की टीम गठित कर मौके पर सीमाज्ञान करवा दिया था। जिसके उपरान्त पुन: अतिक्रमण किये जाने पर तहसीलदार कोटपूतली द्वारा 28 जून 2022 को सीमाज्ञान करवाया जा चुका है। लेकिन उक्त भूमि पर लगातार अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर तहसीलदार कोटपूतली के समक्ष शिकायत किये जाने पर 13 जुलाई 2023 को तहसीलदार कोटपूतली ने पटवारी हल्का व गिरदावर को मौके पर भेजकर अतिक्रमण रूकवाने के आदेश दिये थे, लेकिन श्री जयसिंह गौशाला की उक्त भूमि पर लगातार निर्माण कार्य व अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है एवं मौके पर विवाद का अंदेशा है। इस सम्बंध में ज्ञापन में तहसीलदार व थाना प्रभारी को मौके पर भेजकर अतिक्रमण रूकवाने व पूर्व में किये गये अतिक्रमण को हटवाकर पुलिस जाप्ते के माध्यम से पत्थरगढ़ी करवाकर भूमि की सुरक्षा करवाये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर गौशाला कमेटी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर का अभिनन्दन भी किया।
- बिल्लूराम सैनी