आजादी के 75 वर्ष (अमृत काल ) पर भी जिला मुख्यालय से 18 किमी दुर गुरलाँ गाँव फ्लोराईड युक्त पानी पी रहा
गुरलाँ (बद्रीलाल माली) देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गया देश अमृत काल मना रहा है पर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से मात्र 18 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित गुरलाँ गाव के लोग अब भी फ्लोराईड युक्त पानी मिल रहा है यह गाँव सहाडा रायपुर विधानसभा में आता है यहाँ से हर विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का इस गाँव से आवागमन होने एवं कई बार ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी एंव जन प्रतिनिधि को अवगत कराने पर भी फ्लोराईड पेयजल की समस्या जस की तस बनीं हुई हैफ्लोराईड युक्त पानी जो अस्वच्छ पेयजल की श्रेणी में आता है भीलवाड़ा जिले की सबसे बड़ी चम्बल परियोजना का लाभ भी गुरलाँ को नहीं मिल रहा है
ग्रामीणों ने कहा जिस कुएं से पानी की सप्लाई हो रही 1000 से 1100 का टीडीएस मात्रा का पानी है साथ ही गाँव का गंदा नाला भी 60 फिट कि दुरी पर स्थित है जो ग्रामीणों को बीमारीयों से जकड़ रहा है जिससे असमय में ही अनेक विकृतियाँ ग्रामीणों में देखने को मिल रही हैराजस्थान एवं केन्द्र सरकार की बहुत सी योजना चल रही कि आमजन को शुध्द पेयजल उपलब्ध हो परन्तु दुर्भाग्य कहें कि गुरलाँ में फ्लोराईड युक्त पानी पिलाया जा रहा है ग्रामीणों ने विधायक से मांग है कि पीएचडी अधिकारीयों से गुरलाँ में फ्लोराईड मुक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दे और चम्बल परियोजना का पानी एवं शिवनगर के पास तालाब के किनारे सरकारी कुएं से गाँव की पाईप लाईन को जोड कर शुध्द पेयजल ( फ्लोराईड मुक्त ) पानी उपलब्ध करावे