अलवर जिले में दिव्यांगों का फर्जी प्रमाण पत्र का मामला निरस्त नहीं करने पर आत्मदाह करने के लिए चेतावनी
अलवर जिले में दिव्यांगों के फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर जिले के दिव्यांग लोगों में आक्रोश व्यक्त है। उन्होंने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर दिव्यांग के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले से अवगत कराया है। दिव्यांग संस्था के अध्यक्ष अशोक नगर ने बताया कि सीएमएचओ विभाग द्वारा 53 दिव्यांग के फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए वह पूर्व में 2021-22 में एक परिवार के द्वारा चार फर्जी दिव्यांग पत्र बनाए गए उनको लेकर यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए हैं जो हकीकत में दिव्यांग है । उनको सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा उनका कहना है कि इस मामले में कार्यालय व कर्मचारियों की जांच होनी चाहिए उन्होंने मांग कि इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो।
इस मामले में दिव्यांग जनों के कोषअध्यक्ष भवानी सिंह का कहना है यह जो फर्जी प्रमाण पत्र बने हैं यह यहां के कर्मचारी भी इसमें लिप्त है। अगर वह लिप्त नहीं होते तो यह फर्जी प्रमाण पत्र नहीं बनते उन्होंने इस मामले में मिली भगत में शामिल जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर भी आरोप लगाए कि वह यहां पर ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन विभाग उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा उन्होंने कहा कि अगर 5 दिन में इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो दिव्यांग साथी भूख हड़ताल पर बैठेंगे साथ ही कोषाध्यक्ष ने आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि अगर इस मामले का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो मैं दिव्यांगों के लिए आत्मदाह भी कर सकता हूं और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।