जंगली जानवर के हमले से किसान की मौत
गुरला,भीलवाडा
गुरला:-कारोई में खेत पर काम कर रहे किसान को जंगली जानवर ने दबोचा ,जिससे किसान की मौत हो गई, कारोई थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने बताया कि खेत पर काम कर रहा ओकार पिता घिसा सालवी निवासी भुणास उमर 70 वर्ष को जंगली जानवर ने हमला कर दिया, सूचना मिलने पर कारोई पुलिस व वन विभाग की टीमें पहुंची, मौके पर ओकार की मृत्यु हो गई थी, टीम द्वारा मौका मुहाना किया गया टीम में शामिल चंद्रपाल सिंह राणावत वनपाल भीलवाड़ा, खुशंत सिंह वनपाल, रूपेंद्र सिंह पुरावत वनरक्षक, सत्य प्रकाश रेगर वनरक्षक, चांद बेरवा वाहन चालक,व पुलिस टीम कारोई ने आसपास के खेतों में देखा गया खेत पर सूखी जमीन होने से पैरों के निशान नहीं मिले , ओंकार के गर्दन पर जंगली जानवर के पंजों के निशान मिले जिससे पुष्टि हुई की जंगली जानवर के हमले से ओकार की मृत्यु हुई, जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया । जंगली जानवर के हमले से कस्बे सहित आसपास के गांवों में दशहत का माहौल हो गया, ग्रामीणों का कहना है कि यहां आसपास क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा आये दिन हादसे होते रहते हैं, ग्रामीणों ने मांग की है की वन विभाग द्वारा समय-समय पर रेखी कर पिंजरा लगाया जाए , जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके, वन विभाग के भंवर लाल बारेट ने बताया कि कारोई से बागोर जाने वाली सड़क के पास घटना हुई है वहां चेतावनी बोर्ड व पिंजरा लगाया जाएगा , ग्राम वासियों को सतर्क रहने की सलाह दी।