बहरोड में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, उप जिला कलेक्टर बहरोड ने दिलाई आमजन को विकसित भारत की शपथ

Feb 7, 2024 - 20:27
 0
बहरोड में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, उप जिला कलेक्टर बहरोड ने दिलाई आमजन को विकसित भारत की शपथ


कोटपूतली-बहरोड़ ( भारत कुमार शर्मा) :- केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर  से बहरोड के श्रीमती नारायणी देवी महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित की जा रही 3 दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का उदघाटन उप जिला कलेक्टर बहरोड  सचिन यादव ने  फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047  तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी गाँव-गाँव और ढाणी-ढाणी तक पहुँचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत मल्टी मीडिया प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली-बहरोड  जगराम मीना ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने में युवा पीढ़ी का योगदान सबसे ज्यादा रहेगा। यदि प्रत्येक युवा अपने कर्तव्यों को पहचानकर उसके अनुरूप अपने जीवन की दिशा तय करेगा तो इससे न सिर्फ उसका परिवार, गाँव बल्कि देश भी आगे बढ़ेगा। 
इस अवसर पर श्रीमती नारायणी देवी महिला महाविद्यालय बहरोड की संस्था प्रधान एवं प्राचार्या  नीलम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे भारत को एक परिवार मानकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं तथा आमजन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी कर रहे हैं | उन्होने कहा की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का किसान, गरीब और महिलाओं की तकलीफों को दूर करने पर विशेष ध्यान है तथा विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर भारत को मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के प्रभारी   संजय बूलचनदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया  कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे राजस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं। इनका प्रमुख उद्देश्य मनोरंजक तरीकों से शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि बहरोड में यह प्रदर्शनी 9 फरवरी 2024 तक सुबह ग्यारह से शाम चार बजे तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राजस्थानी लोक नृत्य, नारी सशक्तिकरण, राष्ट्रिय एकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत नुक्कड़ नाटक दल ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी | कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को नगर परिषद बहरोड द्वारा लाभार्थी चेक वितरित किए गए । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा उपस्थित जन समूह को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई |
 प्रदर्शनी में, महिला व बाल विकास विभाग, पंचायती राज, नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला अग्रणी बैंक, भारतीय डाक विभाग,इत्यादि विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। 
इस अवसर पर नगर परिषद बहरोड के आयुक्त  कमाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाज सेवी उम्मेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नीमराणा  अमीर हसन, उप पुलिस अधीक्षक बहरोड तेज पाठक, कर्नल (सेवानिवृत)  अशोक यादव उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................