लुपिन द्वारा स्वास्थ्य कैंप का किया आयोजन
राजगढ़ (अलवर)
लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड़ रिसर्च फाउण्डेशन, अलवर द्वारा लुपिन समूह के जनक एवं पूर्व चेयरमैन डाॅ0 देशबंधु गुप्ता की जयन्ती सेवा दिवस के रुप में मनाई गई ।
इस अवसर पर संस्था के स्टेट हैड़ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि डाॅ0 देशबंधु गुप्ता की जयन्ती पर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें राजगढ़ ब्लाॅक के ग्राम तालाब में निशूल्क नेत्र जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 235 मरीजो की नेत्र जाॅंच,बीपी, शुगर, विजन, कालापानी,नासूर आदि की निःशुल्क जाॅंच करने के अलावा दवाएं उपलब्ध करवाई गई तथा 72 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया ।
चयनित मरीजों का लुपिन फाउंडेशन के सहयोग से मोतियाबिंद का में डाॅ0 श्राॅफ चैरिटेबल आई हाॅस्पिटल, अलवर के सहयोग से निशुल्क आपरेशन करवाया जाएगा।
संस्था जिला स्वास्थ्य प्रभारी रवि दाधीच ने बताया कि संतसुख देव हाॅस्पीटल, अलवर में आक्सीजन कंस्ट्रेटर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अलवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टहला में मरीजो की जाॅंच हेतु निःशुल्क टी.बी. की ट्रयू नोट मशीन प्रदान की गई तथा संस्था द्वारा संचालित मोबाईल मैडिकल यूनिट द्वारा पिनान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 161 मरीजों की बीपी, शूगर, सीबीसी, आरएफटी, लिपिड़ प्रोफाईल,ट्रोप टी, ट्रोप आई, इलैक्ट्रोलाईट, ईसीजी,स्पायरोमेट्री व एक्स-रे मशीन आदि निःशुल्क जाॅंच की गई।
इस अवसर पर लुपिन के कृष्ण कुमार त्यागी व अरविंद कुमार, डाॅ0रमेश यादव व डाॅ श्राॅफ आई हाॅस्पिटल कें डाॅ0अकरम खान,कम्युनिटी इंचार्ज समुदर सिंह एंव समस्त तकनीकी स्टाफ उपस्थित थे तथा संस्था के कार्यक्रम प्रभारी संजय शर्मा, ब्लाॅक कोर्डीनेटर गिर्राज प्रसाद शर्मा, नरेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता