पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए किसानों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन शुक्रवार को भी रहा जारी
रैणी (अलवर) - ईआरसीपी योजना से वंचित रहे राजगढ़ रैनी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जनों बांधो को शामिल करने की मांग को लेकर गढ़ी सवाई राम कस्बे के नजदीक ग्राम झालाटाला में कजोड़ मल की अध्यक्षता में किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दिन भी जारी रहा। किसानों का कहना है कि क्षेत्र का किसान पानी के अभाव में अपनी उपजाऊ जमीन में पैदावार नहीं कर सकता है इतनी बड़ी नहर परियोजना से जोड़ने से नजर अंदाज करने से किसान सिंचाई के लिए तरस रहा है गौरतलब है कि पूर्व में रैणी के माचाड़ी खेल मैदान 5 फरवरी से 10 फरवरी तक धरना प्रदर्शन चला व 11 फरवरी को महापंचायत के बाद किसान व जिला कलेक्टर के बीच हुई वार्ता में क्षेत्रीय बांधों को जोड़ने की सहमति पत्र की जानकारी महापंचायत मैं दी गई। इस दौरान झालाटाला सहित कई अन्य जगहों के बांधों का लिस्ट में शामिल करने से रह गए जिसे लेकर चौथे दिन शुक्रवार को किसानों का धरना जारी रहा। यह धरना 27 फरवरी से 07 मार्च तक चलेगा। जिसमें मुख्य मांगे इस तरह से रहीं,ईआरसीपी को डीपीआर में संशोधन कर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ रैनी क्षेत्र के सभी रजिस्टर्ड बांधों को जोड़ा जावे। एमएसपी व समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को अप्रैल से खरीद की जावे। किसानों का सभी प्रकार का ऋण माफ किया जावे। आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान कि मुआवजा किसानों को दिया जावे। किसानों के घरेलू कार्यों के लिए खनन की अनुमति दी जावे। आबादी क्षेत्र में वन विभाग में दर्ज भूमि को आबादी में तब्दील की जावे। इस दौरान कजोड़ लाल यादव,सेडूराम मीणा,मंगल राम मीणा,जय लाल मीणा,पुखराज गुर्जर,मिनाक्षी मीणा,गोकुल मीणा सहित दर्जनों किसान मोजूद थे।
- महेंद्र