रैणी उपखंड के पिनान क्षेत्र में ओलावृष्टि: कई जगह हुई बारिश
रैणी (अलवर) जिले के रैणी उपखंड के पिनान क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा कई जगह शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं,रैणी क्षेत्र के आदूका पाटन माचाड़ी सहित देर रात्रि में तेज हवा के साथ बारिश हुई। घने काले बादल छाए और रुक-रुक कर बारिश होती रही। आगामी 48 घंटों के दौरान रैणी सहित आसपास के क्षेत्रों आदूका,गढ़ी सवाईराम,माचाड़ी और अनेक स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। जिसे देखते हुए किसानों को चिंता सताने लगी इस टाइम सरसों की फसल पककर तैयार है व कई जगहों पर थ्रेसर से कूटने में लगे हुए हैं।
- महेंद्र