अदालत का स्टे होने के बावजूद मकान तोड़ कर किया ध्वस्त
अलवर जिले के थानागाजी के रूपु का बास गांव में प्रजापति मोहल्ले में ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी मित्तल ने कोर्ट के स्टे के बावजूद जेसीबी मशीन से पूरण प्रजापत का मकान तोड़ कर ध्वस्त कर दिया। जिससे पीड़ित परिवार को खुले आसमान के निचे रात गुजारनी पड़ रही है। मामले पर ग्राम विकास अधिकारी मित्तल पर पीड़ित परिवार के पूरणमल नेआरोप में बताया की ग्राम विकास अधिकारी मित्तल ने कार्यवाही नहीं करने के लिए पचास हजार रु की मांग की वहीं सरपंच जगदीश मीणा ने बताया की मैने ग्राम विकास अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहाऔर जमीन पर कोर्ट स्टे के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी ने कार्यवाही की है। वहीं पंचायत प्रसार अधिकारी महेश जैमन ने बताया की कार्यवाही गलत हुई है। लेकिन कार्यवाही के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश मिले थे।
- अनिल गुप्ता