लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित लिटिल फ्लावर सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में आज मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा भूर्ण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे ज्ञान वर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिवशिष्ठ अतिथि जय आहूजा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से ज्यादा पढ़ाई कर उच्च पदों पर आसीन हो अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं।
विद्यालय में अध्ययनरत बेटीयों से कहा कि आप अपने माता-पिता द्वारा बताए आदर्शों पर चल पढाई करें सभी बच्चों से कहा कि आगे चलकर जिस भी क्षेत्र में अपनी रुचि अनुसार कैरियर बनाना चाहें निशंकोच बनावें । जीवन में अनेक कठिनाई आएंगी उनका डटकर मुकाबला करें और आदर्शों पर चलकर उच्च शिक्षा अध्यन करें। साथ ही कहा कि कक्षा 10 और 12 के बाद किस तरफ जाकर अपना भविष्य बनाना है इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का कोई मार्ग दर्शन करने वाले नहीं हैं इसके लिए विद्यालय के डाइरेक्टर प्रदीप कुमार बक्शी से कहा कि आप कक्षा 10 उत्तीर्ण कर चुके बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेषज्ञों को बुलवा बच्चों का मार्गदर्शन करावें। साथ ही कहा कि बच्चों को महान संतों और देश की महान विभूतियों, वैज्ञानिकों की जीवनी का अध्ययन करने के लिए 50 पुस्तकें विद्यालय को भेट करता हूं। बच्चे उनका अध्यन कर उनके बताए आदर्शों का अनुसरण कर सकें।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा मा सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात विद्यालय प्रबंधक प्रदीप कुमार बक्शी और विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि ज्ञानदेव आहूजा, अतिविशिष्ट अतिथि जय आहूजा, वशिष्ठ अतिथि आईटीबीटी के पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह, अतिथि हरीश मुखीजा,कृष्ण सैनी, बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष लाखनदत्त शर्मा, औमप्रकाश सरपंच ,गगनदीप सिंह,ब्रजेश,योगेश बक्शी,सुरेश शर्मा,गुलाब सैनी सरपंच मिलकपुर, सहायक अभियंता औमप्रकाश गुप्ता और मौजूद मीडिया कर्मियों का माल्यार्पण कर शाॅल औढा कर स्वागत किया गया। अतिवशिष्ठ अतिथि जय आहूजा के हाथों गार्गी पुरस्कार से सम्मानित छात्रा जयविंद्र सिंह, नंदनी अग्रवाल,आयशा,आरती, प्रभजोत कौर,दीपका वर्मा, याचना,मानषी,वंशीका,मुस्कान कालरा,ईशप्रीत कौर, दीपिका दीक्षित,ईशा वर्मा,श्रेया यादव,रीचा वर्मा,तन्नु वर्मा,अभय अटल,अमनजोत सिंह,मानसी शर्मा,गर्वित गोयल व राज्य स्तर पर खेल चुकी साक्षी वर्मा सहित अन्य प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इनमें से अनेक बच्चे इंस्पायर्ड अवार्ड से सम्मानित बच्चे शामिल थे जिन्हें सरकार से चार लाख रुपए भी मिले हैं।
इस दौरान डायरेक्टर सपना बक्शी, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, वाइस प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापिका शिवानी यादव,भगत सिंह व समस्त स्टाफ और अनेक बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।मंच संचालन मास्टर सुरेश नागपाल और विद्यालय में अध्ययनरत इंग्लिश मीडियम की छात्राओं द्वारा किया गया।