बजट सभी वर्गों को साधने वाला- रामलाल शर्मा
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। राजस्थान बजट पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट सभी वर्गों को साधने वाला है तथा ये युवा, ग़रीब, महिला, किसान, बुजुर्ग और कर्मचारी आदि पर आधारित है। बजट में मंडी टैक्स समाप्त करने से चीनी और गुड़ सस्ते होंगे, सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं व बुजुर्गों की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा, बुजुर्गों का रोडवेज किराए में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी, युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा, लाडो प्रोत्साहन योजना में गरीब परिवार में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड मिलेगा। प्रसव राशि भी एक हजार रुपए बढ़ाकर 6 हजार की गई। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनेंगे। पहले फेज में 5 लाख गोपालकों को कर्ज भी दिया जाएगा, आशा सहयोगी व अन्य को मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी, 20 मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट देने सहित प्रदेश के चहुमुखी विकास करने वाला बजट है।