कोटपूतली थाना पुलिस की कार्यवाही:- गौवंश से भरे ट्रक को चार किमी पीछा करके पकड़ा ट्रक चालक व तस्कर मौके से फरार
कोटपूतली ,राजस्थान
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस गौवंश तस्करों को लेकर अलर्ट दिखाई दे रही है। बुधवार रात्रि कोटपूतली थाना पुलिस ने गौवंश से भरे ट्रक को चार किमी पीछा करके पकड़ा। ट्रक चालक व तस्कर पूतली कट के पास ट्रक को खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस चेतक प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि ट्रक में 24 गौवंश भरे हुए थे। जिनमें से 07 गौवंश की मृत्यु हो गई, शेष गौवंश को पुलिस ने श्री जयसिंह गौशाला पहुंचाया।
तस्करों को घेरने में पुलिस की पूर्व सरपंच विरेन्द्र गोठड़ी, विरेन्द्र कसाना, नरेश रावत पनियाला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव, दलीप पहलवान, करण रावत, हवासिंह मुक्कड़, अनिल जांगल, हीरा पायला, महेन्द्र चौधरी आदि ने सहायता की। पुलिस ने 17 गौवंशों को आरबीए 3, 5, 8, 9 एक्ट के तहत जप्त कर श्री जयसिंह गौशाला में दाखिल किया। गौशाला प्रबंधन का कहना है कि कमेटी द्वारा हमेशा इस तरह के गौवंश को गौशाला में रखा जाता है। लेकिन गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश है। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पायोनियर, मनोज गौड़ आदि पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से अतिरिक्त अनुदान दिलाये जाने की मांग भी की है।
- बिल्लूराम सैनी