जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

Feb 8, 2024 - 19:39
Feb 8, 2024 - 19:57
 0
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

हर घर जल पहुॅचाने के लिये गति के साथ कार्य करें - जिला कलक्टर

भरतपुर, 08 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप हर घर जल पहॅुचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत संबंधित विभाग के अधिकारीगण कार्य में सक्रियता लाते हुये लक्ष्यों के अनुसार कार्य करें।

जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर करते हुये प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग को बेहतर करने, तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने, नियमित कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुये समयबद्ध कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने लक्ष्य अनुरूप नल कनेक्शन देने, नियमित पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन द्वारा नल कनेक्शन, पेयजल सप्लाई एवं नल कनेक्शन के लिये खोदी गई सडकों की मरम्मत के संबंध में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश भी प्रदान किये। जिला कलक्टर ने विद्यालयों, आंगनबाडी एवं सरकारी कार्यालयों में पेयजल कनेक्शनों को प्राथमिकता देते हुये विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने ब्लॉकवार संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर डे-वाइज कार्ययोजना बनाकर कार्य करने एवं एक माह के लक्ष्य अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को संबंधित विभागां से समन्वय स्थापित कर लम्बित पेयजल कनेक्शनों के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।  साथ ही पूर्व बैठक दिये गये निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

*इन विषयों पर हुई चर्चा*

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी एवं सदस्य सचिव जिला एवं स्वच्छता मिशन राकेश मुदगल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट, एफएचटीसी की प्रगति रिपोर्ट, कौशल विकास प्रशिक्षणों, एफटी के द्वारा पानी की गुणवत्ता जॉच के लिये आयोजित प्रशिक्षणों, हर घर जल सर्टिफिकेट कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित की। उन्होंने उपखण्ड स्तर पर लम्बित भूमि आवंटन, विद्युत कनेक्शन, सडक मरम्मत एवं स्थानीय विवादों, चम्बल परियोजना, सार्वजनिक स्थानों एवं सरकारी भवनों में टैप कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के प्रकरण भी बैठक में रखे जिन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow