विधायक ने किया सामुदायिक भवन एवं पेयजल टंकी का लोकार्पण
दिवंगत आत्माओं का पवित्र संगम है मोक्ष धाम-धनखड
कोटपूतली बहरोड़ जिले के विराटनगर श्री पंच खंडपीठ स्थित मोक्ष धाम में विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन एवं समाजसेवी राधेश्याम बैराठी द्वारा निर्मित पेयजल टंकी का लोकार्पण गुरुवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक धनखड ने कहा कि मोक्षधाम जैसे स्थल दिवगंत आत्माओं का पवित्र संगम है, जहां विभिन्न समाजों के दाह संस्कार संपन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव योनि में जन्म लेने वाले हर प्राणी को सत्कर्म करने चाहिए, इंसान जन्म के समय खाली हाथ आता है और मरण पर खाली हाथ जाता है। इसलिए मोक्ष धाम के विकास में किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता है जिसमें हर समाज को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। समिति के सचिव मामराज सोलंकी ने मोक्ष धाम में विभिन्न जन प्रतिनिधियों तथा जन सहयोग से करीब 4 करोड़ राशि से कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों से अवगत कराया तथा विधायक से मोक्ष धाम के सौंदर्य करण तथा थाई निर्माण हेतु छत व फर्श निर्माण कराने की मांग की। जिस पर विधायक ने उक्त निर्माण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिद्वार लाल जैन ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विराटनगर तहसीलदार, समाजसेवी राधेश्याम छिपा, पूर्व पार्षद बद्री प्रसाद सैनी, पूर्व चेयरमैन भागीरथ मल सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन बाबूलाल मीणा, महेंद्र सैनी ठेकेदार तथा फाइनेंसर रोहितास सैनी ने भाग लिया। समिति की ओर से अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया, वही समाज सेवी राधेश्याम बैराठी की और से भी आगंतुक अतिथियों का साफा व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश सैनी, नेता प्रतिपक्ष रोमेश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, सुर्ज्ञानी सैनी,भेरूलाल सैनी, पार्षद जितेंद्र खाड़ोलिया, पूर्व पार्षद विजय सैनी, हेमराज सैनी, राजेंद्र छीपा, नंदकिशोर छिपा, निर्मल जैन, गणपत लाल शर्मा, गौरी शंकर पंसारी,छाजू लाल जांगिड़, बद्री ठेकेदार, विवेक यादव, राजू यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।
- बिल्लूराम सैनी