हनुमान जी की झांकी सजाकर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
सकट कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर पर शनिवार को सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। श्रद्धालु हरिशंकर जैमन ने बताया कि भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर हनुमान जी, खाटू श्याम जी, राधा कृष्ण, शिवजी व माता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की गई जिन पर कई महिला श्रद्धालु थिरकती हुई नजर आई। इस मौके पर हनुमान जी महाराज की प्रतिमा की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पं रूप किशोर जैमन, महेश जैमन, बैनी प्रसाद, मुरारी पांडे, सुशील पागवाल, बाबूलाल चौबे, गोपाल पांचाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीना