श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के दूसरे दिन हुई ड्राइंग प्रतियोगिता
खैरथल महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने रामायण के वृत्तान्तों को चित्रकारी से बनाया सजीव
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में पर्यावरण समिति के तत्वावधान में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन ड्राइंग और पेंटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि शनिवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रामायण की कथा में वर्णित विविध प्रसंगों को अपनी तूलिका से जीवंत रूप प्रदान किया। इस दौरान रजनदीप कौर ने राम-लक्ष्मण-सीता के वनवास को प्रदर्शित किया, विवेक कुमार ने राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को रंगों से साकार किया वहीं डालचंद ने श्री राम की वानर सेना द्वारा रामसेतु के निर्माण का चित्र बनाकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में प्रो. दीपक चंदवानी, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ आदि सदस्य उपस्थित रहे।